श्री कृष्ण चालीसा, भगवान श्रीकृष्ण के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। भगवान श्रीकृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के आठवें अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। श्रीकृष्ण साधारण व्यक्ति न होकर युग पुरुष थे।
To Print Picture - right-click -- Print Picture