सरस्वती हिन्दू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं। सरस्वती विद्या एवं ज्ञान की देवी हैं। सरस्वती को साहित्य, संगीत, कला की देवी भी माना जाता है। सरस्वती शब्द का अर्थ है सरोवरों से परिपूर्ण। सरस्वती ऋग्वैदिक समय की मुख्य नदियों में से एक है इन्हे 'परम पवित्र' नदी माना जाता था तथा एक देवी की तरह पूजा जाता था। सरस्वती को मुख्यत:, तीन रुपों में पूजा जाता है नदी, वाणी व विद्या की अधिष्ठात्री देवी।
To Print Picture - right-click -- Print Picture