श्री राम चालीसा, भगवान श्रीराम के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। भगवान श्रीराम हिन्दू धर्म में विष्णु के सातवें अवतार हैं। श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम, अर्थात आदर्श पुरुष माना गया है। ऐसा माना जाता है कि श्री राम चालीसा रोज़ पढ़ने व सुनने से पर प्रकार के पापों का नष्ट होता है तथा प्राणी मोक्ष प्राप्त करता है।
To Print Picture - right-click -- Print Picture